उस्ताद काले खां संगीत समारोह, तबला वादन और वायलिन वादन ने समा बांधा

उस्ताद काले खा संगीत समारोह, तबला वादन और वायलिन वादन ने समा बांधा

जयपुर। रंग शिल्प और गुलजार वायलिन एकेडमी की ओर से देश के विख्यात तबला नवाज उस्ताद काले खां स्मृति समारोह के अंतर्गत तबला नवाज उस्ताद निसार हुसैन और युवा तबला वादक गुलाम गौस ने अपनी उंगलियों का जादू ऐसा चलाया कि लोग वाह-वाह कर उठेl

उस्ताद निसार हुसैन और उनके पुत्र गुलाम गौस ने तीन ताल में पेशकार से बेहतरीन शुरुआत की साथ ही तबला गुरु स्वर्गीय काले खान साहब के कायदे गते विशेष आकर्षण रहीl नगमे पर पंडित हनुमान सहाय ने असरदार संगत कर कार्यक्रम को ऊंचाइयां दीl

कार्यक्रम में गुलजार वायलिन एकेडमी के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिनमें दिशा गोस्वामी, रिजवान अस्करी, नीरज प्रजापति, सुजान हुसैन, मैत्री बंसल, अभिषेक खेमका, श्यामा सुखा, राहुल कुमावत, अन्वी संचेती,और स्नेहा पाटनी ने अपने गुरु प्रसिद्ध वायलिन वादक गुलजार हुसैन के निर्देशन में राग यमन के छोटे ख्याल में अपनी सामूहिक वायलिन वादन की मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लियाl

इनके साथ तबले पर जियान हुसैन ने संगतकर अपने गुरुओं का मान बढ़ाया lइस अवसर पर प्रसिद्ध सितार वादक स्वर्गीय पंडित शशि मोहन भट्ट प्रसिद्ध तथा कथक गुरु पंडित गिरधारी महाराज को तबला नवाज उस्ताद काले खा पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गयाl

इस अवसर पर सुर सिंगार रत्न उपाधि एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड उस्ताद निसार हुसैन को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सबक द्वारा दिशा मैत्री स्नेहा अभिषेक नीरज राहुल को उदयीमान उपाधि व सरफराज खान एसके साउंड को बेस्ट साउंड इंजीनियर के अवार्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में रंगशिल्प के ईश्वर दत्त माथुर और राजेंद्र शर्मा राजू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *