जयपुर। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी नए शैक्षणिक सत्र से रोजाना दूध पीएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल गोपाल योजना (Bal Gopal Yojana) के तहत प्रतिदिन दूध उपलब्ध कराने के लिए 864 करोड़ रुपए के बजट प्रावधान को मंजूरी दी है।
गहलोत के इस निर्णय से विद्यार्थियों का पोषण स्तर बेहतर हो सकेगा। वर्तमान में राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए सप्ताह में 2 दिन मीठा गर्म दूध पिलाया जा रहा है। यह अब शेष चार दिन भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बाल गोपाल योजना का शुभारंभ 29 नवंबर 2022 को किया था।
क्या है बाल गोपाल योजना
राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील वितरण के दौरान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना (Bal Gopal Yojana) के तहत दूध प्रदान किया जा रहा है। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में कुपोषण ग्रस्त बड़ी संख्या में देखने को मिलते हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुये, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की मिड डे मील योजना को विस्तार देने का एक बड़ा निर्णंय लिया।
बाल गोपाल योजना 2023 (Bal Gopal Yojana 2023) के तहत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्धार्थियों को प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार की जगह अब प्रतिदिन दूध का वितरण किया जायेगा। ताकि कोई भी स्कूली बच्चा कुपोषण का शिकार न रहे।