जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर राजस्थान से विदा होने के द्वार पर खड़ी है। कोरोना से बचाव हम सब करके चले तो बहुत सी जिंदगी बचाने में कामयाब भी हो जाएंगे।
चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े जारी किए है उसके अनुसार प्रदेश में आज 942 ही कोरोना संक्रमण के मामले मिले। जयपुर में भी संख्या घटकर 170 रह गई। 3364 लोग ठीक होकर घर पहुंचे। इस प्रकार अब 21550 एक्टिव केस प्रदेश में रह गए है। मौतों की संख्या 32 रही।
राज्य में सौ से अधिक कोरोना मामले वाले जिलों में जयपुर के अलावा अलवर है जहां 133 मामले कोरोना पॉजिटिव के मिले। बाकी 31 जिलों में आंकड़ा दो व एक अंकों में आ टिका है।