गायों को लंपी बीमारी से बचाने के लिए विप्र करेंगे गौसेवा, उपवास व विशेष मंत्रोच्चार जाप

गायों को लंपी बीमारी से बचाने के लिए विप्र करेंगे गौसेवा, उपवास व विशेष मंत्रोच्चार जाप

जयपुर। विप्र फाउंडेशन लंपी से पीड़ित गोवंश को इस महामारी से बचाने के लिए पूरे देशभर में 6 सितंबर मंगलवार को गौसेवा के साथ एक दिन का उपवास तथा विशेष मंत्रोच्चार जाप का आयोजन करेगा। विप्र फाउंडेशन परिवार पहले से भी प्राण प्रण से गायों को महामारी से बचाने में जुटा है। कहीं औषधीय लड्डू बनाए जा रहे हैं, कहीं होमियोपैथिक दवा वितरण शुरू हुआ है, तो कहीं कार्यकर्ता घावों की मलहम पट्टी कर रहे हैं।

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक बनवारी लाल सोती ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से अपील की कि वे भी लंपी बीमारी से गायों को बचाने के लिए तन,मन व धन से इस नेक काज में भागीदार बनें। सोती ने गोवंश की रक्षार्थ आग्रह किया कि मंगलवार, 6 सितंबर को उपवास रखें, न्यूनतम एक माला व्याधिनाशक मंत्र का जाप करें और कहीं भी स्वयं गौ सेवा करें या गौ सेवा निमित्त अर्थ दान करें।

विशेष जाप मंत्र-:
अच्युत्याय नमः, अनन्ताय नमः, गोविन्दाय नमः।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *