“स्पंदन 2023” से निखर रही प्रतिभाएं

"स्पंदन 2023" से निखर रही प्रतिभाएं

जयपुर। निदेशालय महिला अधिकारिता, शिक्षा विभाग एवं एजुकेट गर्ल्स के साझा पहल से चल रहे स्पंदन 2023 ( समर कैंप ग्रीष्मकालीन) में अब तक 2 हजार से अधिक बालक बालिकाओं ने अपना पंजीयन कराया। समर कैंप की गतिविधियों का शुक्रवार को अजय कौशिक (महिला अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक (SHG), डॉ जगदीश स्टेट कोऑर्डिनेटर (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) व अन्य ने शहर के सभी 7 विद्यालयों का दौराकर तैयारियों का जायजा लिया।

"स्पंदन 2023" से निखर रही प्रतिभाएं

साथ ही कैम्प प्रभारियों से एजुकेट गर्ल्स के कार्य व स्पन्दन गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर कैंप प्रभारियों ने ट्यूटर सपोर्ट, लाइब्रेरी, सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण , कंप्यूटर सीखना, स्पोकन इंग्लिश, नृत्य सरीखी एक्टिविटीज में लगभग 2000 बच्चों की भागीदारी की बात कही।

"स्पंदन 2023" से निखर रही प्रतिभाएं

कौशिक ने कहा कि स्पंदन (ग्रीष्मकालीन शिविर) सीखने सिखाने का एकऐसा मंच बन गया है जहाँ बच्चे साथ व साथ अध्यापक , अभिभावक एवं इससे जुड़े हर व्यक्ति आनंदित और उत्साहित होकर भागीदारी करते हुए कुछ न कुछ नया सीख रहा है। समुदाय की ओर से भी बढ़ चढ़ कर सहयोग के रूप में लस्सी, आम रस, गन्ना रस, नमकीन, बिसकिट्स, दूध, केला, मिठाई आदि बच्चो को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक क्षमता वर्धन एवं विभिन्न रचनात्मक कौशल निर्माण के लिए विभिन्न गतिविधियां करना व सीखना जैसे कंप्यूटर स्किल्स, स्पोकन इंग्लिश, डांस ,योगा ,विभिन्न पेंटिंग ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,पुस्तकालय उपयोग ,गीत संगीत, आधारभूत हिंदी ,गणित पर समझ के साथ प्रारम्भिक व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे ड्रेस् डिजाइन, ब्यूटिशियन, इत्यादि विषयों पर कार्य किया जाने से बच्चें उत्साहित है। इस कार्यक्रम का समापन 19 जून को ग्रैंड फिनाले के रूप में रविन्द्र रंगमंच में किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *