जयपुर: राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौधरी एवं प्रदेश महासचिव संदीप यादव ने बताया कि सोडावास अलवर में संचालित शारदा नर्सिंग कॉलेज में बी.एस.सी नर्सिंग पाठ्यक्रम चलाया जाता है। इसके बावजूद भी ना तो वहां क्लास रूम की व्यवस्था है ना ही प्रायोगिक परीक्षाओं की व्यवस्था है और ना ही बच्चों को हॉस्पिटल भेजा जाता है। छात्र छात्राओं से मनमानी पेनल्टी के नाम फीस वसूली जाती है जब छात्र-छात्राए इसका विरोध करते हैं तो कॉलेज के डायरेक्टर संजय यादव द्वारा छात्र छात्राओं को इंटरनल मार्क्स में फ़ेल करने की धमकी देकर धमकाया जाता है और अपनी ऊपर तक पहुंच बताकर दबंगाई करता है।
आज कॉलेज प्रशासन और डायरेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ.शशिकांत शर्मा ,राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मनोज कुमार ,इंडियन नर्सिंग काउंसिल दिल्ली अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। एसोसिएशन के संरक्षक गिरीश पंडित ने बताया कि अति शीघ्र कॉलेज के डायरेक्टर और कॉलेज प्रशासन की अनियमितताओं की जांच कराकर उनके ऊपर कार्रवाई कराई जाए। जिसके कारण नर्सिंग छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ से बचा जा सके और इसके साथ ही उन्होंने ने बताया कि अति शीघ्र राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को कॉलेज प्रशासन और डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा जाएगा।