जयपुर: मुंबई की रेड रिबन म्यूजिक कंपनी द्वारा जयपुर के युवा गायक हीरेंद्र भट्ट का नया सॉन्ग “कब आओगे प्रीतम प्यारे” को 6 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इस सॉन्ग में उप शास्त्रीय संगीत ठुमरी का फ्यूजन है, इस सॉन्ग में इस गाने को कंपोज और लिखा है उभरते युवा गायक हीरेंद्र भट ने, इसका म्यूजिक डायरेक्शन किया है जाने-माने वायलिन वादक गुलजार हुसैन ने और डांस डायरेक्शन माया सपेरा इंटरनेशनल डांस ग्रुप ने किया है।
“कब आओगे प्रीतम प्यारे” पोस्टर को आज जवाहर कला केंद्र में पूर्व प्राचार्य संगीत संस्थान एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर स्निग्धा शर्मा जाने-माने वायलिन वादक राजीव अग्रवाल इंडिया गोट टैलेंट की सेमीफाइनलिस्ट निष्ठा अग्रवाल सहित जयपुर के संगीत कलाकार उपस्थित थे।