जयपुर। सांस्कृतिक प्रदुषण फैलाने तथा धार्मिक ग्रंथों का अपमान करने वालो को सद्बुद्धि के लिए विप्र फाउंडेशन ने आज देशभर में 2500 से अधिक धर्म स्थलों पर श्री रामचरित मानस का पूजन और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के आयोजन किए। इनमे रैवासा स्थित रामानंदाचार्य अग्रपीठ जैसा प्रमुख धर्म तीर्थ भी शामिल हैं जहां पीठाधीश्वर स्वामी श्री राघवाचार्यजी महाराज वेदांती की गरिमामय उपस्थिति में वेदपाठी बच्चों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। अकेले जयपुर में 75 मंदिरों व प्रतिष्ठानों में पाठ के आयोजन हुए। सर्व समाज की भागीदारी में हुए हनुमान चालीसा की आज दिनभर शहर के मंदिरों से गूंज सुनाई दी।
विप्र फाउंडेशन जोन 1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल ने जयपुर में अजमेर रोड भृगु नगर स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर, जबकि पत्रकार कॉलोनी स्थित निमड़ी के हनुमानजी मंदिर में प्रदेश महामंत्री अजय पारीक,ग्रेटर अध्यक्ष मनोज पांडे, ग्रेटर महामंत्री सुशील पीरनगर आदि ने बैंड बाजे की मधुर धुनों के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया। प्रदेश महामंत्री रजनीकांत भारद्वाज सीकर रोड लोहा मंडी स्थित बालाजी डिफेंस अकादमी में आयोजित अनुष्ठान में मौजूद रहे।
विद्युत नगर चित्रकूट स्थित मंदिर में स्थानीय पार्षद निशांत सुरोलिया ,प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष दाधीच ने सर्व समाज के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया। युवा प्रकोष्ठ के पवन शर्मा “नटराज” न्यू सांगानेर सोडाला स्थित गणेश्वर मंदिर में सपत्नीक हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए। आयोजन के जोन प्रभारी बसंत शर्मा ने सूर्य मंदिर गलता गेट, पुष्पेंद्र शर्मा ने पेट्रोल पंप वाले, जेडीए कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने जेडीए परिसर स्थित मंदिर में कर्मचारियों की मौजूदगी में सामूहिक पाठ किया।
प्रताप नगर,श्योपुर रोड गौशाला, जगतपुरा, मालवीयनगर, आगरा रोड, दिल्ली रोड,शास्त्रीनगर, विद्याधर नगर, वीकेआई, भांकरोटा,सिविल लाइन, मानसरोवर, सी स्कीम, ब्रह्मपुरी, पुरानी बस्ती सहित शहर के अनेक मंदिरों में विप्र फाउंडेशन की ओर से हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन हुए। विप्र फाउंडेशन राजस्थान समन्वयक विमलेश शर्मा ने बताया कि संगठन की दृष्टि से गठित राजस्थान के पांचों जोन में 1500 से अधिक स्थलों पर हनुमान चालीसा पाठ आयोजन की सूचना है।