जयपुर: नचिकेता गुरुकुल में प्रातः 10:00 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामचरण बोहरा ( सांसद – जयपुर शहर ) एवं विशिष्ट अतिथि गुरुकुल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हर्ष एवं कोषाध्यक्ष डॉ कैलाश परवाल , पार्षद मुकेश काका उपस्थित रहे।
आज नचिकेता गुरुकुल के लिए सांसद महोदय ने सांसद निधि से 20 लाख रुपए “कंप्यूटर लैब” के लिए स्वीकृत किए। कार्यक्रम में गुरुकुल के आवासीय विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी एवं 10 विशेष विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में गुरुकुल कार्यकारिणी से डॉ. रामसनेही , घनश्याम गुप्ता, अशोक अग्रवाल, मनोज बंसल, कैलाश शर्मा, प्रकाश शर्मा, पवन तिवारी , मनोज पाण्डे, सुनील शर्मा, बालिका प्रकल्प से अनुराधा उपाध्याय,, नीता यादव, राजलक्ष्मी शर्मा, कंचन सोनी, स्वीटी शर्मा, बिंदिया शर्मा, वन्दना मेहरोत्रा एवं अन्य विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे।