मोती डूंगरी मंदिर ट्रस्ट ने देवस्थान के 200 मंदिरों को भिजवाए किट

mahesh joshi 3

जयपुर। मोती डूंगरी मंदिर ट्रस्ट ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए देवस्थान विभाग के 200 मंदिरों में राजभोग झांकी के लिए किट भिजवाए। ये किट मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और मंदिर महंत पंडित कैलाश शर्मा ने देवस्थान विभाग को सौंपें। इस अवसर पर युवा नेता रोहित जोशी और विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष राजेश कर्नल भी मौजूद रहे। मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने उपस्थित सभी लोगों को मोदक प्रसादी भी वितरित की।

WhatsApp Image 2021 05 21 at 1.24.51 PMmahesh joshi 1 1 e1621584263369

इससे पूर्व मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचने पर महंत कैलाश शर्मा ने मुख्य सचेतक डॉ जोशी,कर्नल व रोहित जोशी को पवित्र दुपट्टा ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ. जोशी इससे पहले एलपीजी गैस वितरकों के वेक्सीनेसन शिविर में भी पहुंचे और टीका लगाने पहुंचे वितरकों की हौसला अफजाई की।

राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर टीम हवामहल ने किए सेवा कार्य

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी के नेतृत्व में हवामहल टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य किए। इसी क्रम में गणगौरी बाजार अस्पताल में जरूरतमंदों को फल और भोजन पैकेट वितरित किए गए। गर्भवती महिलाओं को पानी के नारियल और अन्य फल भोजन पैकेट वितरित किए। वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवमोहन शर्मा और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

WhatsApp Image 2021 05 21 at 1.37.21 PMmahesh joshi 2 1

नाहरगढ़ आखिरी चौराहे पर मास्क, सेनेटाइज़र, दवा और भोजन सामग्री वितरित की गई। वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक डंडोरिया ने सामग्री वितरण व्यवस्था की। नाहरगढ़ थाना के पास जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए गए। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी मित्रोदय गांधी, एकेश पार्थ, अनिल शर्मा जांबाज सहित अन्य कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *