जयपुर। राज. संविदा नर्सेज संघर्ष समिति के द्वारा राज्य में UTB,प्लेसमेंट,एनजीओ के माध्यम से कार्यरत नर्सेज ऑफिसर की विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की ज्ञापन में राज्य में जिन UTB, प्लेसमेंट-एनजीओ कार्मिक का सेवा अवधि 31 मार्च है कार्मिकों का सेवा अवधिकाल बढ़ाया जाए, प्लेसमेंट – एनजीओ,UTB के माध्यम से कार्यरत नर्सिंग कार्मिक को संविदा केडर में शामिल कर मानदेय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 26,500₹ करने की मांग की क्योंकि न्यूनतम वेतन में कार्मिक लंबे समय से अपनी सर्वोत्तम सेवाएं दे रहे हैं कम वेतन के कारण जीवन यापन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।