जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती की विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी में महापड़ाव डाला। राजस्थान के विभिन्न जिलों में संविदा पर कार्यरत महिला कार्यकर्ताओं ने सामूहिक कार्य बहिष्कार किया राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा की जा रही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती में पदों की वृद्धि एवं भर्ती प्रक्रिया को मेरिट प्लस बोनस अंक के से करवाने की मांग को लेकर कर्मियों का सब्र का बांध टूट चुका है। सरकार से बार-बार निवेदन के बाद भी सरकार हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उसी से आक्रोशित होकर आज हजारोंकी संख्या में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया।
एसोसिएशन की रेखा रावत ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती हमारा आंदोलन जारी रहेगा। संपूर्ण राजस्थान में संविदा पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे देर रात तक प्रशासन ने भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया और महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नजर बंद करके शहीद स्मारक ले जाया गया। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की मांग है कि जब तक मुख्यमंत्री जी से वार्ता नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।