जयपुर: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आज एक ज्वेलरी कारोबारी समूह के 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। आयकर चोरी की गुप्त सूचनाओं पर एक्शन लेते हुए आईटी की इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने सुबह करीब 6.45 बजे से मालीराम पूरण मल रावत समूह के रवि रावत, अजय रावत, राम मोहन रावत और इनके सहयोगियों के JLN मार्ग, जौहरी बाजार, MI रोड समेत कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।
सूत्रों के मुताबिक ज्वेलरी कारोबारी समूह के खिलाफ आयकर विभाग को पिछले काफी दिनों से अघोषित आय और टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस छापेमार कार्रवाई काफी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की सम्भावना है। करीब 70 से 75 आयकर कर्मी और पुलिसकर्मी इस कार्यवाही में शामिल बताए जा रहे हैं। कारोबारियों और उनके मैनेजर्स,कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। डॉक्यूमेंट्स की जांच पड़ताल कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इसके बाद लॉकर्स को भी खंगाला जाएगा।