मास्टर साब तैयार हो जाओ, 7 जून से नया शिक्षण सत्र

rajasthan school opening jaipur

जयपुर। सरकार ने बोर्ड की परीक्षा भले ही रद्द कर दी हो, 7 जून से विद्यालय खोलने की तैयारी है। शिक्षा निदेशक के आए आदेशों के अनुसार विद्यालय का नया शिक्षण सत्र 7 जून 2021 से ही प्रारम्भ होगा।

7 जून को केवल अनुमत/संस्था प्रधान/स्थानीय शिक्षक जो भी विद्यालय खोल सके को उपस्थित होना है। 10 जून तक बाहरी शिक्षकों को राहत है। इसके बाद सार्वजनिक परिवहन शुरु होते ही उन्हें भी मुख्यालय पर उपस्थित होना होगा।

जारी गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से 19 जून तक 50% कार्मिक को विद्यालय में तथा 50% को फील्ड में कार्य करना है। 10 जून से सार्वजनिक परिवहन खुलते ही विद्यालय के शत-प्रतिशत शिक्षकों को मुख्यालय पर उपस्थित रहना अनिवार्य है।

मास्टर साब तैयार हो जाओ, 7 जून से नया शिक्षण सत्र  मास्टर साब तैयार हो जाओ, 7 जून से नया शिक्षण सत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *