जयपुर: कत्थक घराने के पंडित राजकुमार जवड़ा की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इसमें जयपुर घराने का शुद्ध पारंपरिक कत्थक नृत्य देखने को मिला। जिसमे जयपुर घराने की युवा कत्थक जोड़ी चेतन कुमार जवड़ा एवं भवदीप जवड़ा ने अपनी प्रस्तुति दी।
इसके बाद गुरु संगीता सिंघल, गुरु जयराज जवड़ा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया तत्पश्चात् दीपक जवड़ा व गौरव जवड़ा ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कुछ वरिष्ठ नृत्यगुरु व वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया गया जिसमे नृत्याचार्या डॉ शशि साँखला, अभिनेत्री उषा श्री एवं वरिष्ठ कला समीक्षक इक़बाल ख़ान व वरिष्ठ लेखक सर्वेश भट्ट रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त सचिव जगदीश आर्य रहे। गुरु के चरणों में मनस्वी पचीसिया ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। संगतकार कलाकार गायन व हारमोनियम पर रमेश मेवाल और साँवरमल कत्थक तबले पर परमेश्वरलाल कत्थक सितार पर किशन कत्थक पखावज व पढ़ंत पर भवदीप जवड़ा रूप सज्ज़ाकार भुवनेश भटनागर रहे। मंच का संचालन राजेश आचार्य द्वारा किया गया ।