जयपुर: जयपुर ओपन कैरम चैंपियनशिप में फ़ज़ल और साबिर विजेता । गुरुवार देर रात खेले गए फाइनल में फज़ल और साबिर की जोड़ी ने बॉबी और बिलाल की जोड़ी को 25-23, 25-12 से पराजित किया। सैयद कैरम क्लब के तत्वाधान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में सेमी फाइनल मुकाबले में फ़ज़ल और साबिर की जोड़ी ने हसीन और दानिश की जोड़ी को 13-25, 25-0, 25-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल में बोबी और बिलाल की जोड़ी ने शाहरुख और रेहान को 15-19, 25-12, 13-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सिंगल के मुकाबले आज से शुरू किए गए। एकल मुकाबले चार ग्रुपों में नॉकआउट आधार पर खेले जा रहे हैं ।सभी मैच चीफ़ रेफरी जितेंद्र कुमार भार्गव की देखरेख में खेले गए। इस प्रतियोगिता के स्पॉन्सर मोहम्मद इशाक साहब ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।