शहीद स्मारक पर BSTC अभ्यर्थियों का 22 दिनो से धरने के साथ आमरण अनशन जारी

शहीद स्मारक पर BSTC अभ्यर्थियों का 22 दिनो से धरने के साथ आमरण अनशन जारी

जयपुर: शहीद स्मारक पर पिछले 22 दिनो से रीट भर्ती परीक्षा 2021 मे लेवल प्रथम से बीएड धारियों को बाहर करने की मांग के साथ जोधपुर हाईकोर्ट मे होने वाली सुनवाई मे बीएसटीसी अभ्यर्थियों की मजबूत पैरवी सरकार की और से हो। इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरने के साथ आमरण अनशन जारी है।

बीएसटीसी सघर्ष समिति के सचिव श्याम शुक्ला का कहना है कि पिछले 22 दिनो से हमारा धरना शहीद स्मारक पर जारी है। लेकिन जिस प्रकार पुलिस प्रशासन अभ्यर्थियों पर जो दबाव बना रहा है उसे अभ्यर्थियों मे और बल मिलेगा। हम सब अभ्यर्थियों ने मजबूत पैरवी सरकार की और से हो। इस मामले के साथ अन्य मांगो को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

शहीद स्मारक पर BSTC अभ्यर्थियों का 22 दिनो से धरने के साथ आमरण अनशन जारी

वहीं पिछले तीन दिनो मे धरने पर बैठे बीएसटीसी अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ने से अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उनमे से रामदेव चोटिया,नागौर ,रामसिंह झुंझुनू, ओम प्रकाश,दौसा है।

लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है की सरकार हमारी और ध्यान आकर्षित करे हम लगातार सरकार से गुहार लगा रहे है की सरकार हमारी सुने। शिक्षामंत्री को इस मामले मे बयान जारी करना चाहिए। शहीद स्मारक पर अभ्यर्थियों के पक्ष मे धरने पर प्रदेश भर से परीजन भी आ पहुंचे है। परीजनों ने सवांददाता से बात करते हुए मजबूत पैरवी सरकार की और से जोधपुर हाईकोर्ट मे होने वाली सुनवाई मे हो और बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष मे फैसला हो। हमारी सरकार से यही मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *