एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के एकेडमी ऑफ लॉ का फेयरवेल

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के एकेडमी ऑफ लॉ का फेयरवेल

जयपुऱ़। महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय, जयपुर के एकेडमी ऑफ लॉ की ओर से शुक्रवार को गुर्जर की थड़ी के पास स्थित होटल ग्रांड सफारी में फेयरवेल-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने भावी वकीलों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के काफी स्टूडेंट आरजेएस और बड़े-बड़े अधिवक्ता बने हैं। आप लोग भी बड़े वकील और जज बने। चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने कहा कि आपकी मेहनत ही आप को सफलता दिलाएगी। जीवन में हमेशा लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें, कामयाबी अवश्य मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप एक अच्छे कानूनज्ञाता के तौर पर समाज में विवि का नाम रोशन करें।

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के एकेडमी ऑफ लॉ का फेयरवेल

समारोह में सभी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में गीत, रेम्प वॉक, एकल डांस प्रतियोगिता, सामूहिक डांस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भावी वकीलों ने विभिन्न फिल्मी गीतों पर डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी में अपने अनुभवों को साझा किया।

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के एकेडमी ऑफ लॉ का फेयरवेल

दिव्यांशी व प्रियंका मिस और आफताब व रिषी मिस्टर फेयरवेल

इस अवसर पर फाइव ईयर एलएलबी में दिव्यांशी पारीक मिस फेयरवेल और आफताब मिस्टर फेयरवेल तथा थ्री ईयर एलएलबी में प्रियंका चौधरी मिस फेयरवेल और रिषी मीणा मिस्टर फेयरवेल चुने गए। कार्यक्रम चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट और स्मृति पत्र प्रदान किए गए। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया। कार्यक्रम का संचालन राधिका और नितिका ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *