भाजपा कार्यकर्ताओं ने साधु संतों को फलाहार कराकर लिया आशीर्वाद

भाजपा

जयपुर : नवरात्रों की पावन सप्तमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बनीपार्क मण्डल वार्ड 36 के भाग संख्या 59 व 60 स्थित विजय वीर हुनमान मंदिर परिसर में साधु संतों को फलाहार करवाकर आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम संयोजक भाग अध्य्क्ष राकेश शर्मा व राजेश चौधरी ने बताया कि इस अवसर श्रीसियाराम दासजी महराज को मंदिर परिसर हेतु हाई मार्क्स एलईडी लाइट भेट की। महराजश्री ने बताया कि हिन्दू धर्म मे नवरात्रों में उपवास रखने वाले भक्तों व साधु संतों को फलाहार कराने का बहुत महत्व है। हिन्दू धर्म की ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी जन जन से साझा करने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ये आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आरएसएस बनीपार्क नगर कार्यवाहक सुनील भाईसाहब, बनीपार्क मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय यादव, महामंत्री आलोक जैन, मंत्री व वार्ड प्रभारी रोहित शर्मा, वार्ड संयोजक दशरथ सिंह बानूड़ा, ओमप्रकाश शर्मा, इंद्रेश अग्रवाल, जितेंद्र तिवारी, अमन झालानी, भानु प्रताप शर्मा, विष्णु बागड़ा राजू शर्मा, मुकेश शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *