भीण्डर। वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव की रणभेरी में सभी दलों के प्रत्याशी अपना दमखम लगा रहे है। जनता सेना से मैदान में उतरे पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कांग्रेस सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। भीण्डर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान 10 दिनों में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने की बात करने वाली कांग्रेस, प्रदेश में सरकार बनने के बाद कर्ज माफ के बजाएं पिछले तीन वर्षों में किसानों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ाने का काम किया है। भीण्डर ने कहा कि आगामी 30 अक्टूबर को जनता अपने मताधिकार के प्रयोग से कांग्रेस सरकार को बता देंगी कि उनका कार्यकाल किसानों व आमजन के लिए कितना दुखदायी रहा है।
भीण्डर को फलों से तौला, लोगों ने की जीत की कामना
जनता सेना प्रत्याशी रणधीर सिंह भीण्डर ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। भीण्डर का कानोड़ नगर के कमलवाला तालाब के निकट स्थित भेरूजी बावजी स्थानक पर स्वागत अभिनन्दन किया गया। यहां पर भीण्डर को फलों से तौला गया। यहां पर उपस्थित नागरिकों ने भीण्डर को जीताने की कामना की और जनता सेना के समर्थन देने की घोषणा की।
इसके बाद रणधीरसिंह भीण्डर लूणदा के प्रसिद्ध केरेश्वर महादेव मन्दिर पहुंच करके महादेव का जलाभिषेक किया। यहां पर पण्डितों ने भीण्डर का भव्य स्वागत करते हुए जीत की कामना की। इसके बाद भीण्डर स्थित बगीची वाले हनुमान मन्दिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मन्दिर समिति द्वारा भीण्डर का भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले गुरूवार शाम को रणधीर सिंह भीण्डर निमड़ी गांव स्थित माताजी मन्दिर पर पहुंचे। वहां पर ग्रामीणों ने भीण्डर को फलों से तौला, और भव्य स्वागत किया। निमड़ी के ग्रामीणों ने रणधीर सिंह भीण्डर के जीतने की कामना की।
आज 16 गांवों का दौरा, भटेवर में नुक्कड़ सभा
जनता सेना प्रत्याशी रणधीर सिंह भीण्डर 16 अक्टूबर से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे। रणधीर सिंह भीण्डर शनिवार सुबह 9 बजे से वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के रूपावली गांव से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे। इसके बाद गोटिपा, मुण्डोल, पूरियाखेड़ी, बालाथल, सिंधियों की बड़गांव, धमानिया, तारावट, बागथल, सियाखेड़ी, रणछोड़पुरा, जोरजी का खेड़ा, भटेवर, मडिंगपुरा, मावली डांगीयान, बाठेड़ाखुर्द, ढाणी गांवों में पहुंच करके ग्रामीणों से अपने पक्ष मतदान की अपील करेंगे। वहीं भटेवर में शाम 5 बजे नुक्कड़ सभा का भी आयोजन होगा।
पुष्कर अहीर हुए जनता सेना में शामिल
जेतपुरा निवासी पुष्कर अहीर शुक्रवार को जनता सेना में शामिल हो गये। जेतपुरा के जनता सेना कार्यकर्ताओं के साथ पहंुचे पुष्कर अहीर का रणधीर सिंह भीण्डर ने उपरणा पहनाकर स्वागत किया। पुष्कर अहीर ने ग्राम पंचायत धारता में दमखम लगाकर करके जनता सेना को विजय बनाने की शपथ ली। इस दौरान कैलाश अहीर, रमेश अहीर, पंकज अहीर, श्रीलाल अहीर, प्रकाश अहीर आदि उपस्थित थे।