आपणो घूमर के लक्की ड्रा में आभा बधदार को इनाम में मिली ई-स्कूटी

घूमर

जयपुर : सद्भावना परिवार द्वारा आयोजित घूमर 2022 में लकी ड्रा में आभा बढधार को इनाम के रूप में आज जेकेजे ज्वेलर्स मानसरोवर पर ई-स्कूटी दी गई। इस मौके सदभावना परिवार के अध्यक्ष मनोज पांडे, जेकेजे परिवार से जय मोसून, सद्भावना परिवार की चेयर पर्सन शिवकांता पांडे, चमन विजय, सुनीता यादव, मोहित बजाज रहे। इस घुमर में 6000 महिलाओं ने भाग लिया था और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *