राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अकील अहमद कुरैशी को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

अकील अहमद

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस अकील अहमद कुरैशी ने आज राजभवन में पद की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई। जस्टिस कुरैशी राजस्थान हाईकोर्ट के 38 वें चीफ जस्टिस हैं। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में सीएम अशोक गहलोत सहित कई मंत्री, हाईकोर्ट जज भी शामिल हुए। राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे रहे इंद्रजीत महांति का तबादला त्रिपुरा हाईकोर्ट किया है। जस्टिस कुरैशी और महांति को एक-दूसरे की जगह तबादला किया है। जस्टिस कुरैशी 7 मार्च 2022 को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में उनका कार्यकाल करीब साढे 5 महीने ही रहेगा। इस दौरान मुख्य सचिव सहित हाईकोर्ट के कई मौजूदा जज और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये है अब तक का सफर

जस्टिस कुरैशी का जन्म 7 मार्च 1960 को गुजरात में हुआ था। वर्ष 1980 में बीएससी करने के बाद उन्होंने वर्ष 1983 में वकालत की डिग्री ली थी। जुलाई 1983 में वकालत शुरू करने के बाद इन्हें 1992 से 1998 तक केंद्र सरकार एडिशनल स्टैंडिंग काउंसिल बनाया गया। इनकम टैक्स सहित विभिन्न विभागों में पैरवी करने के बाद इन्हें 7 मार्च 2004 को गुजरात हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। वहीं, 12 अगस्त 2005 को इन्हें गुजरात हाईकोर्ट के स्थाई न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई।

जस्टिस कुरैशी को पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था, लेकिन सरकार की आपत्तियों के बाद उन्हें त्रिपुरा भेज दिया गया। इसके बाद हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति को त्रिपुरा का सीजे बनाते हुए त्रिपुरा के सीजे एके कुरैशी को राजस्थान हाईकोर्ट भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *