Corona की रफ्तार के बीच खुशखबर, 11949 रिकवर हुए

covid crisis impactvoicenews

-प्रदेश में 17296 संक्रमित मिले,154 की मौत
-ऑक्सीजन की कमी से बीलवा सेंटर ठप्प

जयपुर। राजस्थान में संक्रमण की रफ्तार अभी थमी नहीं हैं। हां सकून इस बात का हैं कि लोग त्राहीमाम के बीच ठीक होकर अपने घर भी पहुंच रहे हैं। प्रदेश में आज 11949 रिवकर हुए, जबकि संक्रमितों का आँकड़ा कल की तरह आज भी 17296 व 154 मौते हुई। इनमें जयपुर के 3585 पॉजिटिव (corona positive) शामिल है। जयपुर में संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन जोधपुर का हाल बेहाल है। जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव(corona positive) की संख्या आज 2130 रही।

संक्रमण के नए इलाके सामने आ रहे हैं। पाली में 883, उदयपुर 852, चितौड़ में 841, अलवर में 750,बीकानेर में 684, कोटा में 557, सीकर में 538, भीलवाड़ा में 560, अजमेर में499 पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona)पीड़ित मिले।

इस बीच पता चला है कि ऑक्सीजन व इंजेक्शन की सप्लाई अभी भी बिगड़ी हुई है उसके चलते बीलवा (Bilwa) में बना सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (covid care centre) ठप्प पड़ा है। वहां कोई फ़ोन उठाने वाला ही नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *