फर्जी दुर्घटना क्लेम लेने वाले 15 पुलिस-डॉक्टर और वकील गिरफ्तार

- परिजन से थाने में एक्सीडेंट की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराते, डॉक्टर फर्जी पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट देता और ASI हादसा बता FIR लगाता

0
1410
15 police-doctors and lawyers arrested for taking fake claims: filing fake report of accident in police station with family, doctor giving fake post-mortem report and ASI registering FIR as accident | फर्जी क्लेम लेने वाले 15 पुलिस-डॉक्टर और वकील गिरफ्तार : परिजन से थाने में एक्सीडेंट की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराते, डॉक्टर फर्जी पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट देता और ASI हादसा बता FIR लगाता

दौसा: चार पुलिस थानों की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दुर्घटना व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार कर लाखों का क्लेम लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दौसा कोतवाली, सदर थाना, नांगल राजावतान व रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई में गिरोह में शामिल डॉक्टर, पुलिस के एएसआई व एडवोकेट समेत 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

एक्सीडेंट की झूठी कहानी तैयार कर थाने में फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई जाती थी। इसके बाद गिरोह के सदस्य फर्जीवाड़ा करके क्लेम लेते थे। इसमें फर्जी तरीके से पुलिस कंट्रोल रूम की क्यूएसटी से लेकर डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करने में एक डॉक्टर तथा एएसआई भी लिप्त पाया गया है। इनके द्वारा कई पुलिस थाना क्षेत्रों में एक्सीडेंट की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले भी उजागर हुए हैं। यह जानकारी एसपी अनिल बेनीवाल ने दी।

गिरोह में शामिल 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल एडवोकेट चतुर्भुज मीणा निवासी बागपुरा की ढाणी छारेड़ा, डॉ. सतीश खंडेलवाल निवासी आदर्श कॉलोनी दौसा, मनोहर मीणा निवासी खातीवाली ढाणी छारेड़ा, रमेशचंद जाटव निवासी महू इब्राहिमपुर करौली हाल निवासी डोरिया कॉलोनी सोमनाथ चौराहा, कल्याणसहाय मीणा निवासी सिंदोली, राजकमल सिसोदिया निवासी तख़्तेशाही रोड़ कानोता बाग जयपुर, ब्रह्मानंद रेगर निवासी गणेशपुरा कॉलोनी जमवारामगढ़, गोकुल मीणा निवासी खोज्यावाला जयपुर, गैदी देवी निवासी बस्सी, रामप्रसाद रेगर निवासी मोहनपुरा बस्सी, गणपत लाल रेगर चाकसू, अभिमन्यु रेगर निवासी बस्सी, रामकिशन मीणा, लक्ष्मीनारायण मीणा व कल्याणसहाय मीणा निवासी नदीवाली ढाणी बैजवाडी को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here