सोलंकी ने चाकसू में राजीव गांधी को किया नमन

सोलंकी Solanki salutes Rajiv Gandhi in Chaksu impact voice news

चाकसू। चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पंचायत समिति सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथी जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि वितरित कर मनाया।
इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी से प्रभावी मुकाबले में संचार तकनीकी महत्व पूर्ण भूमिका साबित हो रही है, वह राजीव गांधी की ही देन है।

Read More: जयपुर आते ही पायलट हुए सक्रिय,सोलंकी के चाकसू पहुंचे

पंचायत समिति चाकसू सभागार में जरूरत मन्द लोगो को मास्क ,सेनेटाइजर ,व खाद्य सामग्री वितरित किये गये । इसके साथ ही chaksu विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पहल करते हुए चाकसू में चल रही इंदिरा रसोई में भी खाद्य सामग्री देकर आज से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जिसमे किसी भी क्षेत्र से या कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे।
इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी ,TAD परियोजना अधिकारी OP मीना, सीताराम मंडावरिया, हनुमान सैनी,नगरपालिका पार्षद अमजद हुसैन , रफीक खोखर ,निर्मल नैनीवाल ,शफ़ीक़ खान, तौसीफ अहमद,शाहिद खान,नरेंद्र पूनिया ,रजत साँवरिया ,सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Read More: कांग्रेस का सियासी पारा उबाल पर, पायलट ने भी हेमाराम के इस्तीफे को चिंताजनक बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *