जयपुर। राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद बीजेपी विधायक एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। मंगलवार को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इसका ऐलान किया। कटारिया ने कहा कि पार्टी के आला नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। ताकि प्रदेश के नागरिकों को समय पर उपचार और संसाधन उपलब्ध हो सके।
राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में विपक्ष में बैठी भाजपा के कुल 73 विधायक हैं। जो मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी 1 महीने की तनख्वाह के तहत 32 लाख 12 हजार रुपए की राशि जमा करवाएंगे। इसके साथ ही विधायक कोष से भी अपने विधानसभा क्षेत्रों में उपचार उपकरण खरीद के लिए राशि देंगे।
कांग्रेस ने अब तक नहीं लिया फैसला
राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद बीजेपी विधायकों ने अपने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की तैयारी कर ली है। वहीं सत्ताधारी दल के विधायक अब तक इस पर कोई फैसला नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब देखना होगा मौजूदा सरकार के विधायक कब तक आम जनता की मदद के लिए आगे आते हैं।