भरतपुर: जिले के पहाड़ी और जुरहरा थाने ने चेकिंग के दौरान चोरी की 17 मोटरसाइकिलें और 17 चोरों को गिरफ्तार किया है। जिले में पिछले 4 महीनों से पुलिस के द्वारा डोर टू डोर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से इलाके में अपराध पर भी काफी रोकथाम लगी है।
जुरहरा थाना पुलिस ने कस्बे में वाहन चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने 11 मोटरसाइकिल को रोका और उन्हें चेक किया तो किसी भी बाइक के कागज नहीं होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने सभी बाइक चालकों से पूछताछ की तो पुलिस को सभी लोग संदिग्ध लगे। जिसके बाद पुलिस ने राजकॉप एप्लिकेशन पर बाइक के नंबर चेक किये तो सभी बाइकों के नंबर और चेसिस नंबर अलग मिले जिसके बाद 11 मोटरसाइकिल को जब्त कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं पहाड़ी थाना पुलिस ने भी कस्बे में नाकाबंदी की इस दौरान नाकाबंदी पर 6 बाइकों को रोका गया, सभी बाइकों के नंबर को राजकॉप एप्लिकेशन पर चेक किया तो सभी चोरी की निकली, जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।