ग्रेटर मेयर शील धाबाई के खिलाफ 50 पार्षदों ने की बैठक, अधिकांश पार्षद धाबाई की कार्यशैली से है नाराज

शील धाबाई

जयपुर: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में भाजपा के पार्षद दो धड़ों में बंटते नजर आ रहे है। एक धड़े से जुड़े करीब 50 पार्षदों ने आज पार्टी स्तर पर बिना कोई सूचना और बातचीत किए मौजूदा कार्यवाहक मेयर शील धाबाई के खिलाफ जयपुर के एक होटल में गुपचुप तरीके से बैठक की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मेयर पद के लिए प्रत्याशी के नाम पर भी चर्चा की गई, जिसमें लाइट समिति की अध्यक्ष सुखप्रीत बंसल के नाम की ज्यादा चर्चा रही।

बैठक भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीमाली और अध्यक्ष सुखप्रीत बंसल की मौजूदगी में ही हुई। सूत्रों की माने तो इस बैठक को मेयर शील धाबाई के खिलाफ खोले गए मोर्चे की शुरूआत मान सकते है। क्योंकि अधिकांश पार्षद धाबाई की कार्यशैली से नाराज है। ढुलमुल कार्यशैली, पार्षदों की सुनवाई नहीं करना, वार्डो में विकास कार्य नहीं होने और समय पर साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाने से ये पार्षद मेयर से नाराज चल रहे हैं।

संगठन की बैठक बता टालने की कोशिश की

मेयर के खिलाफ लामबंद होने की खबर फैली तो इसे दबाने के लिए पार्षदों ने इस बैठक संगठन की बैठक बताया और कहा कि इस बैठक में 24 अक्टूबर को प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिवस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई है। इस मामले में जितेन्द्र श्रीमाली ने कहा कि यह बैठक केवल संगठन में आगे क्या कार्य करने है इस पर चर्चा के लिए बुलाई है। जबकि सच्चाई ये है कि इस तरह की बैठकों में मेयर, डिप्टी मेयर, शहर अध्यक्ष सभी पदाधिकारी शामिल होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *