वेणुगोपाल बोले-पायलट के नई पार्टी बनाने की बात अफवाह

वेणुगोपाल बोले-पायलट के नई पार्टी बनाने की बात अफवाह

जयपुर: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की चर्चा केवल अफवाह है। पायलट अध्यक्ष के घर हुई बैठक के बाद भी लगातार संपर्क में हैं। उस बैठक के बाद भी पायलट से तीन चार बार बात हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में सब नेता एकजुट हैं, पार्टी बनाने की बात अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। अफवाहों पर जवाब देने का कोई मतलब नहीं है। दोनों नेता एकजुट हैं। सब एकजुट हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

सचिन पायलट अपनी तीन मांगों को छोड़ने को तैयार नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष के घर सुलह बैठक के बाद वेणुगोपाल की घोषणा के दो दिन बाद ही सचिन पायलट ने टोंक दौरे के दौरान कहा था कि युवाओं के भविष्य और बीजेपी के करप्शन पर समझौता करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। पायलट ने पेपरलीक से प्रभावित युवाओं को मुआवजा देने, आरपीएएसी को भंग करके पुनर्गठन करने और बीजेपी राज के करप्शन की जांच के लिए हाईपावर कमेटी बनाने की मांग की थी। सुलह के बावजूद सीएम अशोक गहलोत सचिन पायलट की मांगों को मानने से साफ इनकार कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *