भाजपा आइटी सेल प्रमुख का दावा : ‘ममता के रणनीतिकार ने चैट में मानी हार’

प्रशांत किशोर बोले- पूरा ऑडियो रिलीज करे बीजेपी

0
692

कोलकाता। बंगाल की राजनीति में चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर की पत्रकारों के साथ एक वीडियो चैट ने भूचाल ला दिया है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने प्रशांत किशोर का पत्रकारों से बातचीत का एक ऑडियो जारी किया है। चैट में ममता का चुनावी कैंपेन संभाल रहे प्रशांत किशोर कुछ पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं। किशोर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बंगाल चुनाव में बीजेपी की मजबूती की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि इस चैट में शामिल पत्रकार रोहिणी सिंह और साक्षी जोशी ने ट्वीट कर कहा है कि अमित मालवीय ने बातचीत के सेलेक्टेड ऑडियो ही जारी किया है। प्रशांत किशोर की वो बात जारी नहीं की है जिसमें वह ममता की जीत का दावा लगातार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रशांत ने इस चैट में हमेशा यही कहा कि टीएमसी ही जीत रही है।


लीक चैट को लेकर प्रशांत किशोर की सफाई भी आई है। प्रशांत किशोर ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि बीजेपी के लोग अपने नेताओं के बयान से ज्यादा मेरी क्लब हाउस चैट को ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं। मेरी उनसे अपील है कि चैट के कुछ हिस्से को छोड़कर पूरी बातचीत को जारी करें। जो हिस्सा जारी किया गया है उसमें इस सवाल का जवाब दिया जा रहा था कि कैसे बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं और कैसे ये सोच बन गई है कि बीजेपी जीत रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here