‘स्कूल में बम हैं’, एग्जाम के बीच 7 स्कूलों को आए मैसेज से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

बेंगलुरु : बेंगलुरु के सात स्कूलों में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब वहां बम की धमकी वाला ईमेल आया। जानकारी के मुताबिक, सभी सात स्कूलों में इस वक्त एग्जाम चल रहे हैं। इस बीच सुबह 11 बजे वहां ईमेल आया कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किये गए हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि अबतक यह एक फर्जी संदेश लग रहा है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूलों से छात्रों को निकालना शुरू किया गया। बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीमें इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं। बेंगलुरु ईस्ट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा कि इस तरह के ईमेल ज्यादातर अफवाह होते हैं। लेकिन, हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अभी तक दो स्कूलों में छानबीन पूरी हो चुकी है, वहां कोई बम नहीं मिला है।

इनमें से कुछ स्कूलों में एग्जाम चल रहा था। पैरेंट्स को बच्चों को वापस लेने बुलाया गया है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि एग्जाम में कोई व्यवधान नहीं पड़ा था। पुलिस की टीम ईमेल के सोर्स की भी जांच कर रही है।

एग्जाम

7 स्कूलों जिन्हें धमकी मिली

जिस मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई है, उसमें लिखा है- आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ध्यान दीजिए, ये मजाक नहीं है। तुम्हारे साथ-साथ हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं। तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दीजिए। देर ना करें। अब सब कुछ सिर्फ आपके हाथों में है।

इनमे 1. दिल्ली पब्लिक स्कूल, वरथुर 2. गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, महादेवापुरा 3. न्यू एकेडमी स्कूल, मराठाहल्ली 4. सेंट विंसेंट पॉल स्कूल 5. इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा 6.एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल, इलेक्ट्रॉनिक सिटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *