कांग्रेस की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर कमेटियों में कल्ला और भाया को जिम्मेदारी

कांग्रेस

जयपुर : कांग्रेस आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर साल भर तक देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने इसके लिए सब कमेटियां बनाकर नेताओं को जिम्मेदारी दी है। इन 5 सब कमेटियों में 29 नेताओं को शामिल किया है, जिनमे राजस्थान से दो मंत्रियों को शामिल किया गया है। कला संस्कृति, ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला और खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को एआईसीसी की सब कमेटियों में जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सब कमेटियों में नेताओं को संयोजक और मेंबर बनाने के आदेश जारी किए हैं।

सब कमेटी में प्रकाशन और प्रतियोगिताओं से जुड़े कार्य देखेंगे

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के आयोजनों के लिए पब्लिकेशन से जुड़ी सब कमेटी में मंत्री बी.डी. कल्ला को मेंबर बनाया गया है। इस कमेटी में प्रो. राजीव गौड़ा को संयोजक बनाया है। सब कमेटी में कल्ला सहित कुल पांच नेता मेंबर हैं। यह सब कमेटी प्रकाशन से जुड़ा काम देखेगी। आजादी के आंदोलन से लेकर 75 वीं वर्षगांठ से जुड़े प्रकाशन इसी सब कमेटी की देखरेख में होंगे।

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को सेमीनार, क्विज और भाषण प्रतियोगिताओं से जुड़ी सब कमेटी में सदस्य बनाया है। पश्चिमी बंगाल की कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी को इस सब कमेटी का संयोजक बनाया है। इसमें प्रमोद जैन भाया सहित 5 नेता हैं। यह सब कमेटी देश भर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सेमीनार और भाषण प्रतियोगिता करवाएगी। इसके अलावा एआईसीसी ने इवेंट्स, मैराथन-पदयात्रा और फिल्म्स के लिए भी सब कमेटियां बनाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *