राज्यसभा में उपसभापति के लिए हुए मनोनीत तिवाड़ी

राज्यसभा में उपसभापति के लिए हुए मनोनीत तिवाड़ी सीकर को नगर निगम बनाया जाए - तिवाड़ी

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ सदस्य और राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी को गुरुवार को राज्यसभा में उपसभापति पैनल में मनोनीत किया गया है। तिवाड़ी जुलाई 2022 में राज्यसभा में सदस्य निर्वाचित हुए थे। इसके बाद तिवाड़ी को लोकसभा और राज्यसभा की पाँच समितियों में सदस्य बनाया गया था।

तिवाड़ी वर्तमान में राज्यसभा की शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल सम्बन्धी समिति तथा संसदीय नियम समिति तथा लोकसभा की जन विश्वास बिल 2022 की संयुक्त समिति, बहु-राज्य सहकारी समितियाँ (संशोधन) बिल 2022 तथा जनलेख समिति में सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त तिवाड़ी लोकसभा और राज्यसभा की फूड प्रोसेसिंग संयुक्त समिति में भी सदस्य हैं। तिवाड़ी के राज्यसभा के उपसभापति मनोनीत होने के पश्चात वे राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति के भी सदस्य बन गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *