नई दिल्ली: देश के कई राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। 490 रेलवे स्टेशन राज्यों के और 18 केंद्र शासित प्रदेशों के हैं।इस दौरान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इस परियोजना की लागत 24 हजार 470 करोड़ रुपए है। इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 30 साल में पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। दुनियाभर में भारत की साख बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं अमृतकाल के प्रारंभ में इस ऐतिहासिक काम के लिए रेल मंत्रालय की सराहना करता हूं और सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। आज पूरी दुनिया की दृष्टि भारत पर है, वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी। दुनिया का रवैया बदला, इसकी दो मुख्य वजहें हैं। पहली यह कि भारत के लोगों ने तीन दशक बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। पूर्ण बहुमत की सरकार ने उसकी स्पष्टता के साथ बड़े-बड़े निर्णय लिए गए।
रेलवे स्टेशनों पर होंगे फ्री इंटरनेट, हाईटेक वेटिंग रूम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का लक्ष्य है कि सुलभ और सुखद भी हो। प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं। हजारों स्टेशन पर मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध होगा।