NCB शाहरुख-अनन्या के घर पहुंची : अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया, मन्नत पेपर वर्क पूरा करने पहुंची थी NCB

NCB reached Shahrukh-Ananya's house: Ananya Pandey was called for questioning, NCB had reached Mannat to complete the paper work | NCB शाहरुख-अनन्या के घर पहुंची : अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया, मन्नत पेपर वर्क पूरा करने पहुंची थी NCB

मुंबई: क्रूज ड्रग केस की जांच में आये दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम गुरुवार को एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची। अनन्या को NCB के सामने आज ही पूछताछ के लिए आना होगा। आर्यन खान के वॉट्सऐप चैट से अनन्या पांडेय के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है। उनका फोन NCB ने जब्त कर लिया है।

NCB के अधिकारी शाहरुख खान के मुंबई स्थित बंगले ‘मन्नत’ पर भी पहुंचे। जहां टीम के अधिकारी वीवी सिंह ने बताया कि आर्यन से संबंधित कुछ पेपर वर्क पूरे करने वे आर्यन के घर पहुंचे थे। टीम ने आर्यन के घर एक नोटिस दिया है, जिसमें लिखा है कि यदि उनकी कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परिवार के पास है तो उसे जमा करा दें।

NCB को अनन्या और आर्यन के बीच के कुछ चैट मिले हैं। इन्हीं चैट की पुष्टि करने को लेकर एक्ट्रेस से पूछताछ के लिए NCB की टीम उनके घर पहुंची थी। परन्तु अनन्या घर पे नहीं मिली। बता दें कि अनन्या और शाहरुख के बेटे आर्यन बचपन के अच्छे दोस्त है। NCB के हाथ जो चैट लगे हैं, उनमें आर्यन ड्रग्स को लेकर बात कर रहे हैं। अब तक इस मामले में 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। आर्यन फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *