नई दिल्ली :कोरोना महामारी के महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग में हालात की समीक्षा की। इस दौरान पीएम मोदी ने देश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात से निपटने के लिए सभी सरकारी संस्थाएं एकजुट होकर काम कर रही हैं। मंत्रियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क में रहे, उनकी सहायता करें और उनसे फीडबैक लें। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक थी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी को कैबिनेट में कोरोना महामारी के प्रबंधन को लेकर किए जा रहे उपायों की जानकारी दी गई। इस दौरान पीएम ने मंत्रियों से कहा कि वे स्थानीय स्तर के मामलों को तुरंत चिन्हित करें और उसका समाधान कराएं। वर्चुअल मीटिंग में नीति आयोग के मेम्बर वीके पॉल ने कोविड19 मैनेजमेंट पर एक प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ऑक्सीजन और मनसुख मांडविया ने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी कैबिनेट को दी।