पटना : हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिनके लिए मैंने वो बात कही थी, उस पर कायम हूं और एक बार नहीं हजार बार उन्हें वह अपशब्द बोलूंगा।
उन्होंने कहा कि हमने पंडित या ब्राह्मण समाज पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। हमने तो वैसे लोगों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है, जो गलत ढंग से पूजा-पाठ कराने आते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक बार क्या, हजार बार उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर मांझी ने माफी मांग ली है।