Vijay Vallabh Hospital Fire: कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 संक्रमित मरीजों की मौत

0
830
  • फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार के एक कोविड अस्पताल में आज तड़के आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। विरार पश्चिम में विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में भयंकर आग लग गई। वसई विरार नगर निगम ने बताया, इस हादसे में 13 मरीजों की मौत हो गई। 17 कोविड मरीजों का यहां इलाज चल रहा था। घायल मरीजों को नजदीक के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। ये आग चार मंजिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी। फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

Virar : Fire at Vijay Vallabha hospital, Mumbai, Friday, April 23, 2021.

जांच के दिए आदेश
विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी दिलीप शाह ने कहा, ‘रात 3 बजे AC में से अचानक आग नीचे गिरी। ICU में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हुई है। गंभीर मरीजो को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘ये बहुत दुखद घटना है, इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। बाकी मरीजों का दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने साफ आदेश दिए हैं कि दोषी पाए जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया। पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here