NEET UG का रिजल्ट घोषित, तीन स्टूडेंट्स ने फुल मार्क्स के साथ हासिल की पहली रैंक

NEET

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को NEET UG का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें तेलंगाना की मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कारिका जी. नायर ने टॉप रैंक हासिल की है। इन सभी को फुल मार्क्स मिले हैं। NTA का कहना है कि इन तीनों कैंडिडेट्स के लिए काउंसिलिंग स्टेज में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला लागू किया जाएगा। परीक्षा में गलत तरीके इस्तेमाल करने की वजह से 15 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है। उम्मीदवार परिणाम को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं।

NEET-UG 12 सितंबर को कराया गया था। इस साल इस टेस्ट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 95% से ज्यादा एग्जाम में बैठे थे।

हाईकोर्ट ने दोबारा परीक्षा का दिया था आदेश

परिणाम से पहले ही नीट 2021 परीक्षा इस बार विवादों में घिर गई थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो छात्रों के लिए फिर से परीक्षा करवाने का आदेश दिया था। छात्रों का दावा था कि उन्हें गलत प्रश्न- पत्र और उत्तर पत्रक दिए गए थे। हालांकि, एनटीए की अपील पर शीर्ष अदालत ने कहा कि दो उम्मीदवारों के लिए करीब 16 लाख उम्मीदवारों के नतीजे रोके नहीं जा सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *