रविवार को भी कोरोना संक्रमण का कहर जारी

rajasthan corona updates

-आज भी आंकड़ा 15 हजार के पार, जयपुर में 3145

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के नए केस आने थमे नहीं हैं पर कल से होने वाले सख्ती वाले मिनी लॉक डाउन से कम से कम उन पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है। रविवार को प्रदेश में कुल 15 हजार 809 नए केस सामने आए। सबसे ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव 3145 राजधानी जयपुर के जोधपुर में 1411 नए मरीज आए। मृतकों की संख्या आज भी 74 रही।

जयपुर / राजस्थान के COVID-19 अस्पतालों का बहुत सहायक लिंक लाइव बिस्तर उपलब्धता डेटा अब राजस्थान सरकार के पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबरों के साथ उपलब्ध है –  covidinfo.rajasthan.gov.in

जनसँख्या की दृष्टि से कम लेकिन पहली लहर में भी उग्र रूप दिखा चूका अलवर 1324 नए केसों के साथ प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहा। झीलों की नगरी भी 1103 के बड़े आंकड़े के साथ चौथे नंबर पर रही।

प्रदेश में 7 जिले 500 नए केस से ज्यादा के आंकड़ों पर बैठे हैं ।ये जिले हैं अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, कोटा, पाली और सीकर। रविवार शाम तक प्रदेश में 1 लाख 36 हजार 702 एक्टिव केस हैं। इस चिंता के बीच संतोष की बात यह है कि प्रदेश में आज 6649 लोग रिकवर हुए हैं।

 

Bulletin 25 4.2021 page 001Bulletin 25 4.2021 page 002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *