अंबानी, अडाणी को हर्ष गोयनका ने पछाड़ा

0
1113
harsh goenka

 

मुकेश अंबानी को छोड़ दिया जाए तो देश के बड़े-बड़े कारोबारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इनमें रतन टाटा, हर्ष गोयनका, आनंद महिंद्रा, गौतम अडाणी जैसे प्रमुख नाम हैं. ये लोग सोशल मीडिया पर ना सिर्फ एक्टिव रहते हैं बल्कि अपने पोस्ट के जरिए लोगों को जागरूक और मदद भी करते रहते हैं. ग्लोबल एनालिटिक फर्म followerwonk ने देश के उद्योगपतियों को लेकर सोशल अथॉरिटी स्कोर की लिस्ट जारी की है.

इस लिस्ट में हर्ष गोयनका 91 नंबर के साथ पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर आनंद महिंद्रा हैं और उन्होंने 87 स्कोर किया है. किरण मजूमदार शॉ 80 नंबर के साथ तीसरे नंबर पर, रतन टाटा 77 नंबर के साथ चौथे, पेटीएम के विजय शेखर शर्मा 76 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर, रिषद प्रेमजी 76 अंकों के साथ छठे नंबर पर, 70 अंकों के साथ गौतम अडाणी आठवें नंबर पर, 70 अंकों के साथ उदय कोटक नौवें और नंदन नीलेकणि 68 अंकों के साथ 10वें पायदान पर हैं. हर्ष गोयनका RPG ग्रुप के चेयरमैन हैं.

social authority scores

Followerwonk की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सोशल अथॉरिटी यह बताता है कि वह ट्विटर पर कितना प्रभावी है. यूजर्स के साथ उसका संवाद कितना प्रभावी है. अगर किसी का स्कोर अच्छा है तो इसका मतलब है कि उसके ट्वीट का प्रभाव ज्यादा होता है.

हालांकि नेट असेट्स के मामले में अभी भी मुकेश अंबानी के नजदीक कोई नहीं है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, 77.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 11वें सबसे रईस हैं. 57.10 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडाणी 21वें पायदान पर हैं. उनके बाद अजीम प्रेमजी 26.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 55वें स्थान पर हैं. 25.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शिव नाडर 62वें पायदान पर और लक्ष्मी मित्तल 18.8 अरब डॉलर के साथ सौवें पायदान पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here