हैदराबाद: श्रीपरशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का यहां भाग्यलक्ष्मी के दर्शन के साथ बुधवार को भव्य स्वागत किया गया। महिलाओ ने कलश यात्रा निकाल कर अमृत भारत रथ की अगुवानी की। भगवान परशुराम के जय घोष लगाती विप्र समाज की महिलाओ ने केसरिया साड़ी में यात्रा की रथ का स्वागत किया | दाधीच समाज, सिखवाल समाज, पारीक समाज, खंडेलवाल समाज, श्रीमाली समाज, गौड समाज ने स्वागत किया। सायंकाल अलवाल में राधाकृष्ण मंदिर, में धर्म सभा का आयोजन हुआ। आचार्य डा. चिरंजीव रामनाथ दास जी महाराज ने अरुणाचल में विप्र फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित होने वाली भगवान परशुराम की भव्यमूर्ति के बारे में जानकारी दी। यह यात्रा देश भर में भगवान परशुराम के अलौकिक चरित्र का वर्णन कर नई पीढ़ी को भगवान परशुराम की दिव्यता से जागरूक कराने के लिए निकाली जा रही है।
इस यात्रा में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिनारायण व्यास, राष्ट्रीय सचिव भगवान व्यास, जोन के अध्यक्ष सागर त्रिवेदी, तेलंगाना के प्रभारी केशव शर्मा,, उपाध्यक्ष रामदेव नागला, तेलंगाना के महामंत्री महेश अवस्थी, कोषाध्यक्ष आशिष जोशी, संदीप जयलवाल,प्रदीप खंडेलवाल, मुकेश शाक्यदीप, वेणुगोपाल शाक्यदीप, श्रीलाल पारीक, रामबाबू कौशिक, सुरेश शर्मा, विप्रफाउंडेशन तेलंगाना की अध्यक्ष हेमलता शर्मा, उपाध्यक्ष विधा दवे, नित्या पारीक, महामंत्री उषा उपाध्याय कोषाध्यक्ष अमिता शर्मा एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। अलवाला में भी यात्रा की आरती उतारी गई।